Redmi Note 6 Pro Vs Realme U1 : क्या Xiaomi को पीछे छोड़ देगा Oppo का यह दमदार स्मार्टफोन?
हालही में शाओमी ने अपने दमदारस्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो का सक्सेसर Redmi Note 6 Pro भारत में लॉन्च किया. ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी के बढ़ते बाजार को देखते हुए शाओमी ने अपने नये स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो को आक्रामक कीमत पर लॉन्च किया है. जाहिर है शाओमी इस हैंडसेट से बाजार में अपनीपकड़ […]
हालही में शाओमी ने अपने दमदारस्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो का सक्सेसर Redmi Note 6 Pro भारत में लॉन्च किया. ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी के बढ़ते बाजार को देखते हुए शाओमी ने अपने नये स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो को आक्रामक कीमत पर लॉन्च किया है.
जाहिर है शाओमी इस हैंडसेट से बाजार में अपनीपकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी. लेकिन ऐसा लगता है कि रियलमी भी चुप नहीं बैठनेवाली. रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme U1 28 नवंबर को लॉन्च होगा.
यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फोन में इस्तेमाल किये गये प्रोसेसर हीलियो पी70 का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर बताया है.
The all new #RealmeU1 is the first phone globally to come with the extremely powerful #MediaTekHelioP70 processor! Noted? 😉https://t.co/reg8Whl5gd pic.twitter.com/oNiv2tgovL
— realme (@realmeIndia) November 22, 2018
रियलमीके इस ट्वीट में लिखा है, एकदम नया रियलमी यू1 स्मार्टफोन दुनिया का पहला फोन है जो सबसे पावरफुल मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आता है. क्या आपने नोटिस किया?
इसके साथ कंपनी ने एक फोटो डाली है,जिसमें पी70 प्रोसेसर की तुलना स्नैपड्रैगन 636 और किरिन 710 से की गयी है. हीलियो पी70 ने जहां 145021 स्कोर किया है,वहीं किरीन 710 ने 139974 और स्नैपड्रैगन 636 ने 115611 स्कोर किया है.
जाहिर है कि इस तुलना में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 636 और किरिन 710 से काफी आगे है. मालूम हो कि शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया है.
Redefine beauty with every selfie! Are U ready? #IndiasSelfiePro #RealmeU1 pic.twitter.com/BOVftPs41W
— realme (@realmeIndia) November 21, 2018
AnTuTu स्कोर के अलावा कंपनी ने फोन के फ्रंट कैमरे से खींचे गये सेल्फी के सैंपल फोटोज भी पोस्ट कियेहैं. मीडिया रिपोर्ट्स केमुताबिक, रियलमी यू1 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के अलावा टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे सहित कई खूबियां होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि अमेजन एक्सक्लूसिव डिवाइस रियलमी यू1 की सीधी टक्कर शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो से होगी.