फ्लिपकार्ट लांच करेगा खुद का टेबलेट
नयी दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी अपना प्रोडक्ट लेकर आ रहा है. कंपनी इन दिनों अपने ब्रांड के टैब बनाने में लगी हुई है. यह ऑनलाइन पोर्टल जल्द ही इस टैब को डिजिफ्लिप ब्रांड नाम से उतारने जा रहा है. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने डिजिफ्लिप रेंज को 2012 […]
नयी दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी अपना प्रोडक्ट लेकर आ रहा है. कंपनी इन दिनों अपने ब्रांड के टैब बनाने में लगी हुई है. यह ऑनलाइन पोर्टल जल्द ही इस टैब को डिजिफ्लिप ब्रांड नाम से उतारने जा रहा है.
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने डिजिफ्लिप रेंज को 2012 में लांच किया था. इस रेंज में वह इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर एक्सेसरीज जैसे कि हेडफोन, स्पीकर और पेन ड्राइव जैसे प्रोडक्ट बेच रही है. इस रेंज के ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट चीन, हांग-कांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया और भारत के ऑरिजनल निर्माताओं से खरीदे जाते हैं.