22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Artificial Intelligence विकसित फर्जी फिंगरप्रिंट से बायोमेट्रिक प्रणाली में सेंध संभव

न्यूयॉर्क : वैज्ञानिकों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस या एआई) का एक ऐसा उपकरण विकसित किया है, जो मनुष्य की अंगुलियों के फर्जी निशान से बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली में सेंध लगाने में सक्षम हो सकता है. फिंगरप्रिंट सत्यापन प्रणाली को व्यापक रूप से विश्वसनीय माना जाता है, जो बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली का सर्वत्र प्रयोग होने […]

न्यूयॉर्क : वैज्ञानिकों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस या एआई) का एक ऐसा उपकरण विकसित किया है, जो मनुष्य की अंगुलियों के फर्जी निशान से बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली में सेंध लगाने में सक्षम हो सकता है. फिंगरप्रिंट सत्यापन प्रणाली को व्यापक रूप से विश्वसनीय माना जाता है, जो बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली का सर्वत्र प्रयोग होने वाला तरीका है.

हालांकि, अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने इन प्रणालियों में भी सेंध लग जाने का आश्चर्यजनक तरीके का खुलासा किया है.

विशेषज्ञों ने एक तटस्थ नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए जाली फिंगरप्रिंट विकसित किया, जो पांच लोगों में से एक के बायोमेट्रिक सत्यापन को गलत होने के बावजूद सही ठहराने के लिए भ्रमित कर सकता है. जिस तरह से कोई मास्टर की (चाबी) किसी इमारत के हर दरवाजे का ताला खोलने में सक्षम होती है, ठीक उसी तरह ‘डीप मास्टर प्रिंट्स’ में एआई का इस्तेमाल करते हुए फिंगरप्रिंट के डेटाबेस में बड़ी संख्या में संग्रहीत प्रिंट से मिलान कराके इसे सत्यापित कराने का प्रयास किया गया है.

यह अध्ययन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नासिर मेमन के नेतृत्व में पहले हुए एक अनुसंधान के आधार पर चल रहा है. मेमन ने ‘मास्टर प्रिंट’ नामक तकनीक इजाद की थी, जिसमें पहचान के लिए अंगुलियों के निशानों का आंशिक इस्तेमाल ही किया जाता है.

शोध छात्र फिलिप बोंट्रेजर के अनुसार, ‘अब भी फिंगरप्रिंट आधारित सत्यापन प्रणाली किसी उपकरण या तंत्र को सुरक्षित रखने का मजबूत तरीका है, लेकिन इस समय अधिकतर प्रणालियों में ऐसा कोई तरीका नहीं है, जो यह सत्यापित कर सके कि अंगुली के निशान या अन्य बायोमेट्रिक किसी वास्तविक व्यक्ति के हैं या प्रतिकृति के.’

उन्होंने कहा, ‘ये प्रयोग बहुआयामी सत्यापन की जरूरत को रेखांकित करते हैं और कृत्रिम तरीके से अंगुलियों के निशानों में सेंध लगाने की क्षमता को लेकर उपकरण निर्माताओं के लिए यह चेतावनी के रूप में देखा जाना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें