नयी दिल्ली : ओप्पो ने भारत में अपने R सीरीज का पहला स्मार्टफोन Oppo R17 Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज मुंबई में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया.
कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गयी है.इसके अलावा, ड्यूल सिम वाला यह हैंडसेट 8 जीबी रैम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3D रियर कैमरा और वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले जैसी कई खूबियों से लैस है.
भारत में यह ग्रैडिएंट मिस्ट और इमरल्ड ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा.
Oppo R17 Pro के फीचर्स
- 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले
- 1080×2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन
- आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9
- एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2
- स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर
- 8 जीबी रैम, इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी
- रियर में 12 एमपी प्राइमरी कैमरा, 20 एमपी सेकेंडरी कैमरा, टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) 3डी स्टीरियो कैमरा
- सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल कैमरा
- 3650 एमएएच की बैटरी
- सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट, 10 मिनट में 40% बैटरी चार्ज
Oppo R17 Pro की कीमत और उपलब्धता के बारे में बात करें, तो भारत में R17 Pro के 8जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 45,990 रुपये रखी गयी है.
7 दिसंबर से अमेजन पर एक्सक्लूसिव तौर पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक के कार्ड से इस फोन की खरीददारीकरनेपर 10% का कैशबैक भी मिलेगा.