चीन ने तैयार किया विश्व का सबसे छोटा कैमरा
चीनी ड्रोन निर्माता कंपनी ने विश्व का सबसे छोटा थ्री-एक्सिस मेकेनिकल गिंबल कैमरा डीजेआई ओस्मो पॉकेट तैयार किया है. इस कैमरे की बॉडी 4 इंच लंबी है, जिसमें 1/2.3 इंच का सेंसर लगा है. यह सेंसर 12 मेगापिक्सल स्टील फोटो शॉट्स के साथ ही 4के वीडियो की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. ड्युअल माइक्रोफोन लगे […]
चीनी ड्रोन निर्माता कंपनी ने विश्व का सबसे छोटा थ्री-एक्सिस मेकेनिकल गिंबल कैमरा डीजेआई ओस्मो पॉकेट तैयार किया है. इस कैमरे की बॉडी 4 इंच लंबी है, जिसमें 1/2.3 इंच का सेंसर लगा है. यह सेंसर 12 मेगापिक्सल स्टील फोटो शॉट्स के साथ ही 4के वीडियो की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है.
ड्युअल माइक्रोफोन लगे होने के कारण 4के फुटेज की वीडियो रिकॉर्ड करते हुए डीजेआई ऑस्मो पॉकेट कैमरा स्टीरियो ऑडियो भी रिकॉर्ड करने में सक्षम है. इस कैमरे का कुल वजन 116 ग्राम है, जिससे इसे आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता है. इसकी कीमत 349 डॉलर (तकरीबन 24,400 रुपये) है.
हालांकि इसकी उपलब्धता 15 दिसंबर से सुनिश्चित की गयी है लेकिन ऑनलाइन डीजेआई स्टोर, डीजेआई फ्लैगशिप स्टोर्स, डीजेआई अथॉराइज्ड खुदरा विक्रेताओं और अमेरिका में अन्य विक्रेताओं के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए पहले से ही उपलब्ध है.