Meizu लाया तीन दमदार स्मार्टफोन, कीमत Rs 5999

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी मेजू (Meizu) ने भारतीय मार्केट में तीन नये स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, इन मॉडल्स के नाम हैं – Meizu M6T, Meizu C9 और Meizu M16th. मालूम हो कि जहां Meizu M6T और M16th चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, वहीं Meizu C9 को पहली बार मार्केट में पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 5:29 PM

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी मेजू (Meizu) ने भारतीय मार्केट में तीन नये स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, इन मॉडल्स के नाम हैं – Meizu M6T, Meizu C9 और Meizu M16th.

मालूम हो कि जहां Meizu M6T और M16th चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, वहीं Meizu C9 को पहली बार मार्केट में पेश किया जा रहा है.

Meizu M16th कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है. यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है.

Meizu M6T के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा. यह ब्लैक और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.

Meizu C9 का एकमात्र वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला होगा. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. यह फोन ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.

मेजू सी9 को सीमित समय के लिए अमेजन इंडिया पर 4,999 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं, Meizu M16th के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है.

Meizu M6T के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.70 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 720×1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • रैम : 3 जीबी
  • स्टोरेज : 32 जीबी
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
  • ओएस : एंड्रॉयड 7.0
  • बैटरी क्षमता : 3300 एमएएच

Meizu C9 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.45 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 720×1400 पिक्सल
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
  • रैम : 2 जीबी
  • स्टोरेज : 16 जीबी
  • ओएस : एंड्रॉयड
  • बैटरी क्षमता : 3000 एमएएच

Meizu M16th के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.00 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×2160 पिक्सल
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.0
  • प्रोसेसर : ऑक्टा कोर
  • फ्रंट कैमरा : 20 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 12 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल
  • रैम : 6 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • बैटरी क्षमता : 3010 एमएएच

तीनों ही नये Meizu स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर मिलेंगे. Meizu M6T, Meizu C9 और Meizu 16th की सेल 5 दिसंबर यानी आज से शाम 4 बजे शुरू होगी.

लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इन हैंडसेट्स के साथ रिलायंस जियो 2,200 रुपये कैशबैक और 100 जीबी तक अतिरिक्त डेटा देगी.

Meizu ने नयी दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट में दो नये ब्लूटूथ ईयरफोन भी पेश किये. इनमें Meizu POP पूरी तरह से वायरलेस ईयरफोन है. इसे 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.

वहीं, Meizu EP52 lite ब्लूटूथ ईयरफोन की कीमत 1,999 रुपये है. दोनों ही ईयरफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिकेंगे.

Next Article

Exit mobile version