Nokia 8.1: भारत में लॉन्च हुआ यह नया नोकिया स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत और खूबियां

नोकिया ब्रांड के स्वामित्व वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 8.1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Nokia 8.1हैंडसेट 6.18 इंच का प्योर व्यू डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, कार्ल जाइस ऑप्टिक्स, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9.0 पाई और 3500 एमएएच की बैटरी से लैस है. इसके साथ ही बता दें कि नोकिया ब्रांड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2018 6:43 PM
an image

नोकिया ब्रांड के स्वामित्व वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 8.1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Nokia 8.1हैंडसेट 6.18 इंच का प्योर व्यू डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, कार्ल जाइस ऑप्टिक्स, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9.0 पाई और 3500 एमएएच की बैटरी से लैस है.

इसके साथ ही बता दें कि नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, इसका मतलब स्मार्टफोन को नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की गारंटी है.

मालूम हो कि नोकिया 8.1 को पिछले हफ्ते दुबई में पेश किया गया था और यह चीन में लॉन्च Nokia X7 का ग्लोबल वेरिएंट है.

Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले
  • 2.5D कर्व्ड ग्लास
  • प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
  • ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9
  • स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.5%
  • ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर
  • 6000 सिरीज एल्यूमिनियम की बॉडी
  • 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी, 400GB तक एक्सपैंडेबल
  • 12MP+13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • 20MP का सेल्फी कैमरा
  • 3,500mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth v5.0, GPS और USB Type C

नोकिया 8.1 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है. फोन ब्लू/ सिल्वर और आयरन/ स्टील रंग में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की बिक्री 25 दिसंबर से रिटेलआउटलेट्स, Amazon India और Nokia की ऑफिशियल साइट पर शुरू होगी. रिटेल स्टोर और नोकिया की वेबसाइट पर इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.

एचएमडी ग्लोबल की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, Nokia 8.1 के साथ एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को 1TB डेटा मिलेगा. एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को 120 जीबी तक डेटा दिया मिलेगा. इसके अलावा, सर्विफाई की ओर से 6 महीने तक स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी है. यही नहीं, Nokia 8.1 की खरीदारी के लिए अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड काइस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा.

Exit mobile version