17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8GB रैम, 48MP कैमरा और Punch Hole डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Honor V20

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी ऑनर ने अपनालेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor V20 (View20) घरेलू मार्केट में पेश कर दिया है. इस फोन का ग्लोबल लॉन्च 22 जनवरी को पेरिस में होगा. इस स्मार्टफोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दिया गया है. Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया […]

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी ऑनर ने अपनालेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor V20 (View20) घरेलू मार्केट में पेश कर दिया है. इस फोन का ग्लोबल लॉन्च 22 जनवरी को पेरिस में होगा. इस स्मार्टफोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दिया गया है.

Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. भारत में यह फोन ऑनर व्यू 20 के नाम से अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा. यह 2019 में कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा.

Honor V20 में 6.4 इंच का फुल HD+ TFT डिस्प्ले है. इसमें 16.7 मिलियन कलर्स हैं. इस हैंडसेट में HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया गया है. ड्यूल सिम को सपोर्ट करनेवाला Honor V20 एंड्रॉयड 9.0 Pie पर चलता है.

इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.82 प्रतिशत है. Honor V20 6GB और 8GB के ऑप्शन में है. फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है.

Honor V20 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.40 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2310 पिक्सल
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर
  • रैम – 6GB/8GB
  • स्टोरेज – 128GB
  • ओएस – एंड्रॉयड 9.0
  • फ्रंट कैमरा – 25MP
  • रियर कैमरा – 48MP
  • बैटरी – 4000mAh

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो यह स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें ऑटोफोकस, AI HDR और LED फ्लैश सपोर्ट भी है.

Honor V20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है, यह तकनीक फोन को खुद से डेटा और Wi-Fi के बीच स्विच होने की सहूलियत देती है. इस स्मार्टफोन को चार्म ब्लू, रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

Honor V20 का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (लगभग 30,400 रुपये) है. वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (लगभग 35,500 रुपये) है.

Honor ने इस स्मार्टफोन का Moschino Edition भी लॉन्च किया है. 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले इस एडिशन की कीमत 3,999 युआन (लगभग 40,600 रुपये) है. स्मार्टफोन का यह एडिशन केवल रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें