नोकिया ब्रांड की प्रोमोटर एचएमडी ग्लोबल ने पिछले दिनों Nokia 8.1 स्मार्टफोन लाॅन्च करने के बाद भारत में अपना नया फीचर फोन Nokia 106 (2018) पेश किया है.
कंपनी के मुताबिक, Nokia 106 (2018) की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार बैटरी है, जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसका स्टैंडबाय 21 दिनों का है.
फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ 160×120 पिक्सल रेजॉल्यूशन है.
यह फोन मीडियाटेक का MT6261D प्रोसेसर, 4 एमबी रैम और 4 एमबी स्टोरेज से लैस है. इसके अलावा, फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गयी है.
भारत में नोकिया 106 (2018) फिलहाल ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा और इसकी कीमत 1,299 रुपये है. हालांकि, अलग-अलग वेंडर्स के हिसाब से कीमत में थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. इसे नोकिया की वेबसाइट सहित फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.