सस्ता स्मार्टफोन : Huawei Y5 Lite एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी हुआवे ने नया हैंडसेट Huawei Y5 Lite लॉन्च किया है. यह कंपनी की ओर से पेश किया गया दूसरा एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है. बता दें कि कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Huawei Y3 (2018) पिछले साल लॉन्च किया था. अब कंपनी Huawei Y5 Lite लेकर आयी है, जो एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 7:47 PM
an image

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी हुआवे ने नया हैंडसेट Huawei Y5 Lite लॉन्च किया है. यह कंपनी की ओर से पेश किया गया दूसरा एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है. बता दें कि कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Huawei Y3 (2018) पिछले साल लॉन्च किया था.

अब कंपनी Huawei Y5 Lite लेकर आयी है, जो एक बजट स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस फोन को 8,200 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है.

Huawei Y5 Lite हैंडसेट के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5.45 इंच की HD+ डिस्प्लेदीगयी है. यह किफायती हैंडसेट क्वाड कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी का स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल, 3020mAh की बैटरी से लैस है. फोन में 4जी, एलटीई, 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिये गये हैं.

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो के साथ आता है. फोन में यूट्यूब गो, जीमेल गो, गूगल मैप्स, दूसरे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड आयेंगे. यह एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लाइट वर्जन पर काम करेगा जिसमें फेसबुक, उबर, लिंक्ड-इन सहित दूसरे एेप्स के इस्तेमाल में कम डेटा की खपत होगी.

Exit mobile version