हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 10 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन एक सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है,जो वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल और 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है. इसे पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.
Honor 10 Lite के फीचर्स की बात करें, तो फोन 6.21 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. यह फोन 2.2GHz प्रॉसेसर, ऑक्टाकोर हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट से लैस है. 4GB/64GB और 6GB/64GB रैम और रॉम ऑप्शंस में इस हैंडसेट्स की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ायी जा सकती है.
ऑनर 10 लाइट के कैमरे की बात करें, तो इसमें AI बेस्ड कैमरे हैं. यूजर्स को इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 13 और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. वहीं फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन EMUI 9 आधारित एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिक्योरिटी दी गयी है. हैंडसेट में 3400mAh की बैटरी दी गयी है.
Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं. एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं. इसका डाइमेंशन 154.8 x 73.64 x 7.95 मिलीमीटर है और वजन 162 ग्राम.
Honor 10 Lite की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. वहीं, फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 17,999 रुपये है.
चार रंगों – ब्लू, रेड, सफेद और ब्लैक में पेश किया गया यह हैंडसेट सेल के लिए 20 जनवरी से फ्लिपकार्ट और hihonor.in पर उपलब्ध होगा. बात करें लॉन्च ऑफर्स की, तो यूजर्स को फोन खरीदने पर जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक और क्लियरट्रिप की तरफ से 2800 रुपये का वाउचर मिलेगा.