Loading election data...

चंद मिनट में बिक गये रेडमी नोट-7 के सभी फोन,अब इस दिन लगेगी अगली सेल, जानें फोन की खासियत

नयी दिल्ली: शाओमी कंपनी ने कुछ दिन पहले ही चीन में 48 मेगापिक्सल वाला रेडमी नोट-7 लॉन्च किया था जिसके बाद मंगलवार को चीन में फोन की पहली सेल लगी थी. इस सेल की खास बात यह रही कि पहली सेल में मात्र 9 मिनट के भीतर फोन के 100,000 यूनिट्स यानी सारे फोन्स बिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 12:51 PM

नयी दिल्ली: शाओमी कंपनी ने कुछ दिन पहले ही चीन में 48 मेगापिक्सल वाला रेडमी नोट-7 लॉन्च किया था जिसके बाद मंगलवार को चीन में फोन की पहली सेल लगी थी. इस सेल की खास बात यह रही कि पहली सेल में मात्र 9 मिनट के भीतर फोन के 100,000 यूनिट्स यानी सारे फोन्स बिक गये. अब इस फोन को पाने की चाहत रखने वालों को 18 जनवरी का इंतजार करना होगा क्योंकि कंपनी का दूसरा सेल इस दिन लगेगा.

आइए जानते हैं फोन में आखिर क्या है खास

-फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. वहीं दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. ऐसा पहला रेडमी फोन यूजर्स के हाथों में आया है जो इतने ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे से लैस है.

-फोन में PDAF, HDR, EIS, 1080p रिकॉर्डिंग और सुपर नाइट सीन भी कंपनी ने दिया है.

– बैटरी की बात करें तो फोन में 4000mAh की बैटरी कंपनी ने दी है. फोन क्विक चार्ज 4 सपोर्ट से भी लैस है. कंपनी की मानें तो फोन 0 से 100 सिर्फ 1 घंटे और 43 मिनट में पूरा चार्ज हो जाएगा.

-रेडमी नोट-7 और स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो के डिस्प्ले में काफी अंतर है. फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच कंपनी ने दिया जो यूजर्स अभी तक ओप्पो, रियलमी और ऑनर जैसे स्मार्टफोन्स में यूज कर चुके हैं.

-फोन में नये ग्लास डिजाइन का उपयोग कंपनी ने किया है. कर्व्ड ब्लैक में 2.5D ग्लास और तीन ग्रेडिएंट कलर को कंपनी ने शामिल करने का काम किया है.

-फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने किया है.

-नया रेडमी नोट-7 USB सी पोर्ट के साथ है. वहीं फोन माइक्रो यूएसबी पोर्ट से भी लैस है.

Next Article

Exit mobile version