फरवरी से 10 हजार रूपये तक महंगी हो जायेंगी होंडा कार्स इंडिया की गाड़ियां
नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की वृद्धि का एेलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि जिंस मूल्य में वृद्धि तथा विदेशी विनिमय दर की वजह से उसे कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने […]
नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की वृद्धि का एेलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि जिंस मूल्य में वृद्धि तथा विदेशी विनिमय दर की वजह से उसे कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने बयान में कहा कि कंपनी की प्रीमियम एसयूवी सीआर-वी का दाम फरवरी से 10,000 रुपये बढ़ जायेगा. अन्य मॉडलों की कीमतों में 7,000 रुपये तक की वृद्धि होगी.
इसे भी पढ़ें : भारत में पर्याप्त मांग होने पर होंडा कार्स जल्द ही ला सकती है इलेक्ट्रिक वाहन
एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक बिक्री एवं विपणन राजेश गोयल ने कहा कि जिंस की कीमतों तथा विदेशी विनिमय दर की वजह से लागत पर काफी दबाव है. हमने इस वृद्धि को काफी समय तक रोकने का प्रयास किया. अब हम एक फरवरी से बढ़ती लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने जा रहे हैं.
कंपनी भारतीय बाजार में हैचबैक ब्रियो से लेकर प्रीमियम सेडान अकॉर्ड हाइब्रिड की बिक्री करती है. इससे पहले मारुति-सुजुकी ने अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इसुजु मोटर्स इंडिया ने जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी.