#whatsappdown : क्या आपका व्हाट्सएप इस वक्त कर रहा था काम ? लोगों को हुई दिक्कत
नयी दिल्ली : पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप मंगलवार देर रात भारत सहित दुनिया भर में ठप हो गया था जिससे लोगों को संदेश भेजने में परेशानी हो रही थी. दुनिया भर के उपभोक्ताओं को ऐप में लॉगिन करने और मेसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. व्हाट्सएप उपयोग करने वालों को देर रात ऐप […]
नयी दिल्ली : पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप मंगलवार देर रात भारत सहित दुनिया भर में ठप हो गया था जिससे लोगों को संदेश भेजने में परेशानी हो रही थी. दुनिया भर के उपभोक्ताओं को ऐप में लॉगिन करने और मेसेज भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. व्हाट्सएप उपयोग करने वालों को देर रात ऐप लोडिंग से जुड़ी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा. यूजर्स को न तो भेजे गये संदेश ही मिल पा रहे थे और ना ही वे कोई मेसेज भेज पा रहे थे. डिजिटल सर्विसेज की रुकावट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिक्टेटर की मानें तो, दुनिया भर में ऐंड्रॉयड और आइआएस दोनों ही यूजर्स को ऐसी दिक्कत से रु-ब-रु होना पड़ा.
#WhatsApp Crashed its down worldwide pic.twitter.com/m1sVdJQdfY
— Varun🇮🇳 (@varun4urs) January 22, 2019
उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप और भारत सहित दुनिया भर के उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि उनका व्हाट्सएप डाउन हो गया है. करीब 59 फीसदी व्हाट्सएप उपयेाग करने वालों को कनेक्शन इश्यू का सामना करना पड़ा. वहीं, 22 फीसदी व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को संदेश मिलने में दिक्कत हुई. उपभोक्ताओं ने इससे जुड़ी पीड़ा को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
WhatsApp is down, and everyone loses their minds #WhatsApp
— Felina Catty (@thecaustic_cat) January 23, 2019
यदि आपको याद हो तो नवंबर 2018 में व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ा था. उस वक्त दुनिया भर के उपभोक्ताओं के लिए यह माध्यम डाउन हुआ था. व्हाट्सएप डाउन होने का मामला उस बड़े कदम के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें मेसेजिंग ऐप ने दुनिया भर के यूजर्स के लिए कोई भी मेसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट 5 करने का काम किया है. हालांकि भारत में इस लिमिट को छह महीने पहले लागू करने का काम कंपनी ने किया था लेकिन , अब इसे दुनिया भर के यूजर्स पर लागू कर दिया गया है.