Loading election data...

रिलायंस, यस बैंक और आईटीसी के दम पर सेंसेक्स में मामूली सुधार, दो दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और यस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली सुधार दर्ज किया गया. दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाभ में बंद हुए. लिवाली और बिकवाली के बीच सेंसेक्स 260 अंक ऊपर नीचे हुआ. बंबई शेयर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 5:56 PM

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और यस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली सुधार दर्ज किया गया. दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाभ में बंद हुए. लिवाली और बिकवाली के बीच सेंसेक्स 260 अंक ऊपर नीचे हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36,146.55 अंक पर ऊपर खुला, लेकिन जल्द ही इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह नकारात्मक दायरे में आ गया. एक समय सेंसेक्स 35,996.68 के निचले स्तर तक आया.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35,000 अंक से नीचे पहुंचा

हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली का सिलसिला चलने से बाजार में सुधार हुआ. अंत में सेंसेक्स 86.63 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 36,195.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 36,258.28 अंक के उच्चस्तर तक भी गया. इससे पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में 470 अंक की गिरावट आयी थी. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.30 अंक या 0.17 फीसदी के लाभ से 10,849.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,866.35 अंक से 10,798.65 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.61 फीसदी चढ़कर अपने करीब तीन महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया. यस बैंक के शेयर में 8.39 फीसदी की बढ़त रही. बैंक ने गुरुवार को डॉयचे बैंक इंडिया के रवनीत सिंह को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाने की घोषणा की है. वह राणा कपूर का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

इन दोनों कंपनियों के अलावा, सिगरेट कंपनी आईटीसी का शेयर 0.43 फीसदी चढ़ गया. अन्य कंपनियों में टीसीएस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट, एचसीएल टेक, वेदांता, इन्फोसिस, पावरग्रिड और एमएंडएम में 1.17 फीसदी तक का लाभ रहा. वहीं, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, कोटक बैंक, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, मारुति-सुजुकी और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.72 फीसदी तक टूट गये.

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस ने कहा कि बाजार सीमित दायरे में था. कोई नया संकेतक नहीं होने की वजह से निवेशकों का ध्यान मुख्य रूप से कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा पर रहा. आशिका ग्रुप के अध्यक्ष (इक्विटी रिसर्च) पारस बोथरा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान कमजोर रुपये तथा कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से आईटी कंपनियों के शेयर चमक में रहे हैं.

स्मॉलकैप और मिडकैप में 0.59 फीसदी तक का नुकसान रहा. एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट 0.41 फीसदी लाभ में रहा. हांगकांग के हैंगसेंग में 0.27 फीसदी, ताइवान में 0.31 फीसदी तथा स्ट्रैट टाइम्स में 0.28 फीसदी का लाभ में रहा. जापान के निक्की में 0.09 फीसदी की गिरावट आयी. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 583.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 775.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Next Article

Exit mobile version