माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्‍च किया NOKIA एक्‍स-2

नयी दिल्‍ली : मोबाइल बाजार में बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा के बीच माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने नोकिया एक्स सीरिज में नया मॉडल बाजार में उतारा है. नोकिया ने एक्स-2मॉडलमंगलवार को पेश किया. जिसकी कीमत 99 यूरो (लगभग 8100 रुपये) है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10000 रुपये होगी. कंपनी सूत्रों के अनुसार नोकिया एक्‍स-2 अभी चुनिंदा देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 12:15 PM

नयी दिल्‍ली : मोबाइल बाजार में बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा के बीच माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने नोकिया एक्स सीरिज में नया मॉडल बाजार में उतारा है. नोकिया ने एक्स-2मॉडलमंगलवार को पेश किया. जिसकी कीमत 99 यूरो (लगभग 8100 रुपये) है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10000 रुपये होगी.

कंपनी सूत्रों के अनुसार नोकिया एक्‍स-2 अभी चुनिंदा देशों में ही लॉन्‍च किया जा रहा है. हालांकि देशों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नोकिया एक्‍स-2 जल्‍द ही भारत में भी दस्‍तक देने वाली है.

नोकिया एक्‍स-2 क्‍या है

1. 1.2 Gh ड़ुअल कोर स्‍नैपड्रेगन प्रोसेसर

2. 5 mp कैमरा

3. 1 Gb रैम

4. नोकिया एक्‍स-2 में 4 जीवी मैमोरी, जिसे 32 जीवी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version