लेनोवो ने भारत में अपना नया मोटोरोला स्मार्टफोन Moto G7 Power लॉन्च कर दिया है. मोटो जी7 पावर सेरामिक ब्लैक कलर वेरिएंट में फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन मार्केट में भी मिलेगा. यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है.
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आनेवाली 5000mAh की बैटरी इस हैंडसेट की बड़ी खूबी बतायी जा रही है. बैटरी को लेकर कंपनी ने 60 घंटे के बैकअप का दावा किया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में फोन की बैटरी 9 घंटे तक का बैकअप देगी.
इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है.
Moto G7 Power के फीचर्स
6.2 इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले
19:9 आस्पेक्ट रेशियो
एंड्रॉयड पाई 9.0 पर काम करनेवाला स्टॉक एंड्रॉयड
क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
क्लॉक स्पीड 1.8GHz
4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज 512 जीबी तक एक्सपैंडेबल
12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
5000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ.