Maruti Suzuki Ignis 2019 लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारे नये फीचर्स
नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को सुरक्षा फीचर्स के साथ अपनी हैचबैक कार इग्निस का 2019 संस्करण पेश किया. इसकी शोरूम में कीमत 4.79 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने बयान में कहा कि नयी इग्निस ड्राइवर के साथ वाली सीट में सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई […]
नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को सुरक्षा फीचर्स के साथ अपनी हैचबैक कार इग्निस का 2019 संस्करण पेश किया. इसकी शोरूम में कीमत 4.79 लाख रुपये से 7.14 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने बयान में कहा कि नयी इग्निस ड्राइवर के साथ वाली सीट में सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट प्रणाली, रिवर्स पार्किंग प्रणाली समेत अन्य खूबियों से लैस है.
नये सुरक्षा नियमों के तहत, इस साल एक जुलाई से बनने वाली सभी यात्री वाहनों के लिए ये सुविधाएं अनिवार्य होंगी.
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने कहा, यात्री सुरक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इग्निस में ज्यादा सुरक्षा फीचर्स दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि इग्निस के जेटा और अल्फा संस्करण में अब नये रूफ रेल्स की पेशकश की जा रही है.