Samsung ने भारत में अपने फ्लैगशिप Galaxy सीरीज के तीन नये स्मार्टफोन Galaxy S10, S10e और S10 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं. सैमसंग के गैलेक्सी एस10 सीरीज के ये तीनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में 6 मार्च को हुई. इस इवेंट में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल डिविजन हेड DJ Koh भी मौजूद थे.
बताते चलें कि जहां इन समर्टफोन्स की कीमतें पहले ही जारी कर दी गई थीं, वहीं इन तीनों फोन की प्री-बुकिंग भारत में पहले से ही अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से हो रही थी. तीनों फोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी.
Samsung Galaxy 10 के इन हैंडसेट्स की खासियतों की बात करें, तो इनमें वायरलेस पावर शेयर दिया गया है जिसकी मदद से आप एक फोन से दूसरे फोन को चार्ज कर सकेंगे.
यही नहीं, इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी-व्यू डिस्प्ले और डायनैमिक एमोलेड पैनल्स के अलावा बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इन डिवाइसेज में पंच होल डिस्प्ले फीचर किया गया है, जहां सेल्फी कैमरा के लिए केवल एक पंच होल जितना स्पेस स्क्रीन पर लिया गया है और बाकी पूरा पैनल डिस्प्ले की तरह काम करता है.
Samsung Galaxy S10 के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.10 इंच
- प्रोसेसर – 1.9GHz ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा – 10MP
- रैम – 8GB
- OS – एंड्रॉयड 9.0
- स्टोरेज – 128GB
- रियर कैमरा – 12+12+16 MP
- बैटरी – 3400mAh
Samsung Galaxy S10+ के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.40 इंच
- प्रोसेसर – 1.9GHz ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा – 10+8 MP
- रैम – 8GB
- OS – एंड्रॉयड 9.0
- स्टोरेज – 128GB
- रियर कैमरा – 12+12+16 MP
- बैटरी – 4100mAh
Samsung Galaxy S10e के फीचर्स
- डिस्प्ले – 5.80 इंच
- प्रोसेसर – 1.9GHz ऑक्टा-कोर
- फ्रंट कैमरा – 10MP
- रैम – 6GB
- OS – एंड्रॉयड 9.0
- स्टोरेज – 128GB
- रियर कैमरा – 12+16 MP
- बैटरी – 3100mAh
Samsung Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है. इस कीमत पर 8GB/128GB मॉडल मिलेगा, जबकि 512GB मॉडल 84,900 रुपये में मिलेगा. 512GB मॉडल सिर्फ प्रिज्म व्हाइट कलर में मिलेगा. जबकि 128GB मॉडल प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा.
Samsung Galaxy S10+ की शुरुआती कीमत 73,900 रुपये है. इस कीमत पर 8GB/128GB वाला मॉडल मिलेगा, जबकि 512GB मॉडल के लिए आपको 91,900 रुपये देने होंगे. टॉप मॉडल जिसमें 12GB रैम और 1TB मेमरी है, इसकी क़ीमत 1,17,900 रुपये है. 512GB और 1TB मॉडल सरैमिक ब्लैक और सेरैमिक वाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा.
Samsung Galaxy S10e इन मॉडल्स में सबसे सस्ता है. इसकी शुरुआती कीमत 55,900 रुपये है. इस कीमत पर 6GB/128GB मिलेगा. इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट है. यह फोन प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म व्हाइट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा.
Samsung Galaxy 10 सीरीज के हैंडसेट्स के लिए कंपनी ने पहले से ही प्री बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी. जिन लोगों ने इन स्मार्टफोन के लिए प्री बुकिंग करायी है, उनके पास सिर्फ 9999 रुपये में Galaxy Watch और 2999 रुपये में Galaxy Buds हेडफोन खरीदने का मौका है. बात करें ऑफर्स की, तो HDFC कार्ड यूजर्स को 6000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इसके साथ ही ईएमआई आॅप्शन भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें –
12GB RAM के साथ आया VIVO का यह स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां
Realme 3 लॉन्च : मीडियाटेक हिलियो P70, 4230mAh बैटरी के साथ आया यह स्मार्टफोन, कीमत Rs 8999 रुपये
18,000mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला फोन; 7 दिनों का बैक-अप, 90 घंटे की कॉलिंग, 48 घंटे Video
Samsung Galaxy M30 लॉन्च : U-Notch डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा के अलावा ये हैं खूबियां
Xiaomi ने लॉन्च किया 48MP कैमरा स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro, जानें
Redmi Note 7 लॉन्च : Rs 10,000 से कम कीमत में आया Xiaomi का यह धांसू स्मार्टफोन