Youtube कर रही है फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए सूचना पैनल की शुरुआत

नयी दिल्ली : ऑनलाइन वीडियो कंपनी यूट्यूब ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गलत सूचनाओं को दूर करने तथा सही खबरें लोगों तक पहुंचाने के लिए खबरों से संबंधित वीडियो के साथ ‘सूचना पैनल’ दिखाने की शुरुआत कर रही है. यूट्यूब ने फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए इसकी शुरुआत की है. कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 11:53 AM

नयी दिल्ली : ऑनलाइन वीडियो कंपनी यूट्यूब ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गलत सूचनाओं को दूर करने तथा सही खबरें लोगों तक पहुंचाने के लिए खबरों से संबंधित वीडियो के साथ ‘सूचना पैनल’ दिखाने की शुरुआत कर रही है. यूट्यूब ने फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए इसकी शुरुआत की है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यूट्यूब पर बेहतर खबरों के लिए हमारे प्रयासों के तहत हम सूचना पैनल का विस्तार कर रहे हैं. इससे किसी वीडियो को पात्र चैनल की सामग्री से मिलाकर सत्यापित किया जा सकेगा.’

यूट्यूब अभी देश में अंग्रेजी में ब्रेकिंग न्यूज और टॉप न्यूज फीचर की सुविधा देता है. इसके तहत देश में जब कभी कोई बड़ी घटना होती है, तो प्रमाणित खबर स्रोतों को तरजीह दी जाती है. कंपनी ने कहा कि जब कोई भी उपभोक्ता हिंदी या अंग्रेजी में किसी खबर से संबंधित प्रामाणिकता को जांचना चाहेगा, तब सूचना पैनल उपलब्ध रहेगा. यूट्यूब इसके तहत किसी संबंधित सामग्री को किसी पात्र चैनल की सामग्री से मिलायेगा.

प्रवक्ता ने कहा कि इस फीचर को सबसे पहले भारत में पेश किया जा रहा है. उसने कहा कि बाद में इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जायेगा. गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब खबरों की प्रामाणिकता परखने के लिए अभी बूम, क्विंट, फैक्टली, एएफपी, जागरण समेत कुछ अन्य तीसरे पक्ष के साथ मिलकर काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version