2019 Maserati Quattroporte लॉन्च : Rs 1.74 करोड़ की यह नयी कार इन खूबियाें से है लैस

नयी दिल्ली : इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेरती ने भारत में क्वाट्रोपोर्टे (2019 Maserati Quattroporte Launched) का नया संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम में कीमत 1.74 करोड़ रुपये है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि क्वाट्रोपोर्टे की ग्रानलुसो संस्करण की कीमत 1.74 करोड़ रुपये जबकि ग्रानस्पोर्ट संस्करण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 8:40 PM

नयी दिल्ली : इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेरती ने भारत में क्वाट्रोपोर्टे (2019 Maserati Quattroporte Launched) का नया संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम में कीमत 1.74 करोड़ रुपये है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने बताया कि क्वाट्रोपोर्टे की ग्रानलुसो संस्करण की कीमत 1.74 करोड़ रुपये जबकि ग्रानस्पोर्ट संस्करण के दाम 1.79 करोड़ रुपये है. इसमें 3.0 लीटर का वी 6 टर्बोडीजल इंजन के साथ आठ-स्पीड गेयरबॉक्स दिया गया है.

क्वाट्रोपोर्टे का 2019 संस्करण नये रंग, व्हील डिजाइन के साथ आता है. अंदरूनी हिस्सों में भी बदलाव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version