April में अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी Toyota

नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते अगले महीने से अपने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने बयान में कहा कि हम लागत कटौती के उपायों के जरिये अभी तक अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रहे हैं. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 4:32 PM
an image

नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते अगले महीने से अपने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने बयान में कहा कि हम लागत कटौती के उपायों के जरिये अभी तक अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रहे हैं. इसके लिए उत्पादन प्रक्रिया को बेहतर किया गया है, लेकिन उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर हम इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालेंगे.

इसे भी देखें : टोयोटा ने एक मई से फार्चूनर और इन्नोवा की कीमत में दो फीसदी तक किया इजाफा

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी लागत को कम करने के प्रयासों को जारी रखेगी. हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किन मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी के लोकप्रिय मॉडलों में बहुउद्देश्यीय वाहन इनोवा और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन फॉर्च्यूनर शामिल हैं.

Exit mobile version