फोर्ड फिगो के नये संस्करण, कीमतों में 73,700 रुपये तक कटौती

नयी दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने शुक्रवार को अपनी छोटी कार फिगो का 2019 संस्करण पेश किया है इसकी शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये है. कंपनी ने इसके विभिन्न संस्करणों की कीमत में 19,000 रुपये से लेकर 73,700 रुपये तक की कमी की है. फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि नई फिगो को सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 6:08 PM

नयी दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने शुक्रवार को अपनी छोटी कार फिगो का 2019 संस्करण पेश किया है इसकी शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये है. कंपनी ने इसके विभिन्न संस्करणों की कीमत में 19,000 रुपये से लेकर 73,700 रुपये तक की कमी की है. फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा कि नई फिगो को सुरक्षा तकनीकों के साथ 1,200 से ज्यादा नए कलपुर्जों के साथ फिर से तैयार किया गया है .

साथ ही ज्यादा पावर के लिए नया इंजन भी दिया गया है. नई फिगो दो ईंधन विकल्पों पेट्रोल और डीजल के साथ तीन संस्करणों में उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा कि उसने टॉप मॉडल फिगो ब्लू पेश की , जिसमें प्रीमियम अलॉय और बड़े टायर दिए गए हैं. इसके अलावा सेंसिंग वाइपर्स , आटोमैटिक हेडलैंप समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं. पेट्रोल संस्करण दो इंजन विकल्पों 1.2 लीटर और 1.5 लीटर में उपलब्ध है.
जिसकी शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये से 8.09 लाख रुपये तक जाती है. फिगो के डीजल संस्करण की कीमत 5.95 लाख रुपये से 7.74 लाख रुपये तक है. फिगो का 2019 संस्करण एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूसन (ईबीडी) जैसे सुरक्षा फीचर्स से भी लैस है. कंपनी ने पेट्रोल इंजन वाले संस्करणों की कीमत 19,000 से 67,000 रुपये तक और डीजल इंजन वाले संस्करणों की कीमत 25,400 से 73,700 रुपये तक कम की गयी है. नई फिगो का मुकाबला मारुति की स्विफ्त, हुंदै ग्रैंड आई10 और टाटा टियागो से होगा.

Next Article

Exit mobile version