Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go भारत में लॉन्च, जानें सारे Details
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपना सबसे सस्ता और पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन रेडमी गो (Redmi Go) भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन की लॉन्चिंग 19 मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई. इस फोन को पहली बार इसी साल जनवरी में फिलीपींस में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन […]
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपना सबसे सस्ता और पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन रेडमी गो (Redmi Go) भारत में लॉन्च कर दिया है.
फोन की लॉन्चिंग 19 मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई. इस फोन को पहली बार इसी साल जनवरी में फिलीपींस में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपये है. यह कीमत 1GB रैम और 8GB स्टोरेज वाले Redmi Go फोन की है.
Mi fans, presenting #RedmiGo #AapkiNayiDuniya
– Qualcomm® Snapdragon™ 425
– Android™ Oreo™ (Go Edition)
– 3000mAh Battery
– 8MP Rear camera with LED Flash
– 5MP Selfie camera
– 5" HD display
– 4G Network Connectivity
– Color: Blue & black
– Price: ₹4,499RT & spread the ❤️ pic.twitter.com/aanAoiauqj
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 19, 2019
Redmi Go के फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्टफोन HD डिस्प्ले, अनलिमिटेड गूगल फोटोज स्टोरेज, 3000mAh बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है.
एंड्रॉयड गो (Android Go) का बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए कंपनी ने यूट्यूब का लो वर्जन यूट्यूब-गो (YouTube Go) फोन में दिया है, जो फास्ट तो ही है साथ ही डेटा की खपत भी कम करता है. फोन में गूगल मैप, जीमेल और गूगल असिस्टेंट के भी गो वर्जन मौजूद हैं. ये सभी एेप कम साइज के होते हैं.
And now comes the moment you have been waiting for. #RedmiGo will be available at just ₹4,499. #AapkiNayiDuniya
1st sale – 12 noon, 22nd March on https://t.co/D3b3QtmvaT, @flipkart & Mi Home. Coming soon to Mi Stores & Mi Preferred Partners.
RT if you're getting! pic.twitter.com/azwaWTaQdW
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 19, 2019
रेडमी गो स्मार्टफोन (Redmi Go smartphone) 20 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं और गूगल असिस्टेंट हिंदी (Google Assistant Hindi) सपोर्ट के साथ आयेगा. रेडमी गो में नाइट लाइट मोड फीचर मिलता है, जो कम लाइट में स्मार्टफोन की विजिबिलिटी को बेहतर बनाता है. यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा.
Shifting to a smartphone means a new world of apps and more functionality. To help you multi-task, the #RedmiGo features the @qualcomm_in Snapdragon™ 425 processor. #AapkiNayiDuniya
Which apps do you use the most? Comment below. pic.twitter.com/FrVLPFp24D
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 19, 2019
Redmi Go के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.00 इंच
- रिजॉल्यूशन : 720×1280 पिक्सल
- ओएस : एंड्रॉयड 8.1 Oreo (Go Edition)
- प्रोसेसर : 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर
- फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल
- रैम : 1 जीबी
- स्टोरेज : 8 जीबी
- रियर कैमरा : 8 मेगापिक्सल
- बैटरी : 3000 एमएएच
भारत में Redmi Go स्मार्टफोन की बिक्री 22 मार्च को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Mi.com और Mi Home स्टोर पर होगी. लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी गो के साथ 2,200 रुपये का जियो (Jio) कैशबैक और 100 जीबी तक फ्री डेटा मिलेगा.
मालूम हो कि हाल ही में शाओमी ने रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) और रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किये थे, जो फ्लैश सेल में फुल स्टॉक सोल्ड आउट होकर खुद को हिट साबित कर चुके हैं.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी नंबर वन ब्रांड बन चुकी है. शाओमी ने लो बजट सेग्मेंट को अपना हथियार बना कर कम कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च किये और यहीं से शाओमी देश के स्मार्टफोन यूजर्स को अपना फैन बनाता जा रहा है.