Samsung ने अपनी Galaxy A सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Galaxy A70 को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और बैक पैनल पर तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी ए70 (Galaxy A70) में वाटरड्रॉप नॉच, 6.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोनको पावर देने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वाट सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.
Samsung Galaxy A70 के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.70 इंच
- रिजॉल्यूशन – 1080×2400 पिक्सल
- प्रोसेसर – ऑक्टा कोर
- ओएस – एंड्रॉयड 9 पाई
- रैम – 6GB/8GB
- स्टोरेज – 128GB
- फ्रंट कैमरा – 32MP
- रियर कैमरा – 32 + 8 + 5MP
- बैटरी – 4500mAh
Samsung Galaxy A70 एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित लेटेस्ट सैमसंग वन यूआई (Samsung One UI) पर चलता है. कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (डुअल 2.0 गीगाहर्ट्ज+हेक्सा 1.7 गीगाहर्ट्ज) के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो ऑप्शन दिये हैं. इंटरनल मेमोरी के तौर पर इसकी क्षमता 128 जीबी है.
यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है. फोन काडाइमेंशन 164.3×76.7×7.9 मिलीमीटर है. सैमसंग ने अपने नये Galaxy A70 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है.
यहभी पढ़ें –
Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go भारत में लॉन्च, जानें सारे Details
JIO Offer के साथ Moto G7 और Motorola One स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स