14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW ने भारत में लॉन्च किया 530 IM Sport कार, सिर्फ 6.2 सेकंड में पकड़ती है 100 की Speed

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में अपनी 530 आई एम स्पोर्ट कार को लॉन्च किया. शोरूम में इसकी कीमत 59.2 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू ने बयान में कहा कि यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसे चेन्नई संयंत्र में तैयार किया गया है. यह बीएस-छह […]

नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में अपनी 530 आई एम स्पोर्ट कार को लॉन्च किया. शोरूम में इसकी कीमत 59.2 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू ने बयान में कहा कि यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसे चेन्नई संयंत्र में तैयार किया गया है. यह बीएस-छह मानकों का पालन करती हैं.

इसे भी देखें : बीएमडब्ल्यू मोटररैड लॉन्च की 14.4 लाख रुपये तक रेंज की दो नयी बाइक

कंपनी इसके डीजल मॉडल की बिक्री पहले से ही देश में कर रही है. यह कार डिस्प्ले-की जैसी प्रौद्योगिकी से लैस है, जो चालक को हमेशा कार के साथ संपर्क में रहने में मदद करती है. सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एबीएस, डायनमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) समेत विभिन्न सुविधाएं दी गयी हैं. दो लीटर पेट्रोल इंजन से लैस बीएबडब्ल्यू 530 आई 242 एचपी का पावर जेनरेट करती है. यह 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें