मुंबई:फ्लिप कार्ट ने आपने ग्राहकों के लिए एक टैबलेट लेकर आ रहा है. इस टैब का वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड भी किया गया है. यह ग्राहकों की जेब को देखते हुए बनाया गया है. यह काफी स्लिम है जिसे हाथ में आसानी से होल्ड किया जा सकता है. इसमें सिम के साथ-साथ माईक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है. इसमें वह सभी खूबियां हैं जो महंगे टैब में होतीं हैं. ग्राहकों के लिए जल्द ही बाजार में पेश किया जायेगा.यह Digiflip Pro XT 712 के नाम से बाजार में पेश किया जायेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=bJ3nhYJdofY
क्या है खास
-7 इंच एसडी आइपीएस डिसप्ले
-1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाड कोर
-1 जीबी रैम
-16 जीबी इंटरनल मेमोरी
-एंड्रॉयड 4.2.2
-3 जी, वॉइस कॉलिंग