उपग्रहों के जरिये इंटरनेट सेवा उपलब्ध करायेगा आमेजन

सैन फ्रांसिस्को : तकनीकी से जुड़ी कंपनी अमेजन ने बताया कि दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए वह उपग्रहों की एक शृंखला लांच करेगा. अमेजन के इस ‘प्रोजेक्ट कुईपर’ के बारे में सबसे पहले तकनीकी समाचारों से जुड़ी बेवसाइट ‘गीकवायर’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 11:24 AM

सैन फ्रांसिस्को : तकनीकी से जुड़ी कंपनी अमेजन ने बताया कि दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए वह उपग्रहों की एक शृंखला लांच करेगा.

अमेजन के इस ‘प्रोजेक्ट कुईपर’ के बारे में सबसे पहले तकनीकी समाचारों से जुड़ी बेवसाइट ‘गीकवायर’ ने खबर दी थी. उसने अमेरिकी विनियामक को दी गयी अर्जी के हवाले से बताया था कि इस परियोजना को पूरा करने में अरबों डॉलर का खर्च आयेगा.

अमेजन ने बताया, ‘प्रोजेक्ट कुईपर नया कदम है. इसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों की एक शृंखला स्थापित की जायेगी. इसके जरिये उन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जायेगा, जहां तक उसकी पहुंच नहीं है या कम है.’

कंपनी ने कहा, ‘यह दीर्घावधिक परियोजना है, जिससे लाखों लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी.’

Next Article

Exit mobile version