नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में उसकी कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की बिक्री एक लाख के आंकड़े को पार कर गयी. इसके साथ ही, यह कार एक साल में एक लाख से अधिक बिक्री वाले कंपनी के मॉडलों में शामिल हो गयी है. एमएसआई ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले वित्त वर्ष में उसने इस मॉडल की 1,03,734 कारें बेचीं.
इसे भी देखें : मारुति सुजुकी ने लांच की सेलेरियो एक्स
बता दें कि कंपनी ने 2014 में इस मॉडल को बाजार में उतारा था. इसके बाद से मॉडल की कुल बिक्री का आंकड़ा 4.7 लाख इकाइयों तक पहुंच गया है. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में मॉडल की बिक्री में दस प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.