Honda City और हुंडई वरना को टक्कर देकर मारुति की Ciaz लगातार तीसरे साल Top पर
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया की कार ‘सियाज’ लगातार तीसरे साल मध्यम आकार की सेडान कार कैटेगरी में शीर्ष पर रही. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस कैटेगरी में सियाज की टक्कर होंडा सिटी और हुंडई वरना से थी. मारुति ने कहा कि 2018-19 में 46,000 से […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया की कार ‘सियाज’ लगातार तीसरे साल मध्यम आकार की सेडान कार कैटेगरी में शीर्ष पर रही. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस कैटेगरी में सियाज की टक्कर होंडा सिटी और हुंडई वरना से थी. मारुति ने कहा कि 2018-19 में 46,000 से अधिक सियाज कारों की बिक्री हुई. सेडान कार के बाजार में उसकी हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी रही.
इसे भी देखें : मारुति ‘सियाज’ ने एक लाख कारों की बिक्री का आंकडा किया पार
कंपनी ने हाल ही में सियाज का नया मॉडल पेश किया है. यह डेढ़ लीटर डीजल और पेट्रोल दोनों मॉडलों में आती है. मारुति ने कहा कि 2014 से अब तक कुल 2.56 लाख से अधिक सियाज कारें बिकी हैं. वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में मध्यम आकार सेडान कार कैटेगरी में होंडा सिटी दूसरे स्थान पर रही. इस दौरान 41,072 होंडा सिटी कारों की बिक्री हुई, जबकि वरना की 39,568 इकाइयां बिकीं और वह तीसरे स्थान पर रही.