17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी बनाया Doodle

नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं को वोट डालने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को भी डूडल बनाया. यह डूडल भी पहले चरण में बनाये डूडल की तरह ही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. सर्च इंजन के मुख्य पृष्ठ पर अंग्रेजी […]

नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं को वोट डालने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को भी डूडल बनाया. यह डूडल भी पहले चरण में बनाये डूडल की तरह ही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

सर्च इंजन के मुख्य पृष्ठ पर अंग्रेजी में नीले, लाल, पीले और हरे रंग में गूगल लिखा है. गूगल के हिज्जे के तीसरे अक्षर (अंग्रेजी के) ‘ओ’ पर एक उंगली दिख रही है, जिसके नाखून पर स्याही लगी है. भारत में वोट डालने के बाद यह स्याही मतदाताओं की उंगली पर लगायी जाती है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है. मतगणना 23 मई को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें