Redmi Y3 लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन आया सस्ते में

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी Y सीरीज में एक नया हैंडसेट रेडमी Y3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी Y2 का अपग्रेडेड वर्जन है. डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट करनेवाला Redmi Y3 सेल्फी के दीवानों के लिए बना है. Redmi Y3 की अहम खासियतों की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 4:31 PM

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने अपनी Y सीरीज में एक नया हैंडसेट रेडमी Y3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी Y2 का अपग्रेडेड वर्जन है. डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट करनेवाला Redmi Y3 सेल्फी के दीवानों के लिए बना है.

Redmi Y3 की अहम खासियतों की बात करें, तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, ऑरा प्रिस्म डिजाइन, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है.

Redmi 7 लॉन्च : शाओमी का नया बजट स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारे फीचर्स

Redmi Y3 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.26 इंच एचडी+
  • रेजॉल्यूशन – 720×1520 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 19:9
  • प्रोसेसर – ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 632
  • मेमोरी – 3GB/4GB रैम, 32GB/64GB स्टोरेज
  • कैमरा – 12+2MP रियर, 32MP सेल्फी
  • बैटरी – 4000mAh
  • डायमेंशन – 158.65×76.43×8.47 mm
  • वजन – 180 ग्राम
  • कनेक्टिविटी फीचर – 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

Redmi Y3 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. इतने में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा. वहीं, Redmi Y3 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वालेवेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है. Redmi Y3 स्मार्टफोन की पहली सेल 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी. इस दिन हैंडसेट को अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम और मी होम से खरीदा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version