नयी दिल्ली : जो लोग मारुति-सुजुकी की डीजल कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए एक सूचना है. वह यह कि भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार मारुति-सुजुकी इंडिया अगले साल यानी 2020 के अप्रैल महीने से डीजल की कारों की बिक्री बंद करने का ऐलान किया है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि वह एक अप्रैल, 2020 से भारत में डीजल कारें नहीं बेचेगी.
इसे भी देखें : Customers की जेब के अनुसार रियायती डीजल कारों का निर्माण जारी रखेगी मारुति-सुजुकी
एमएसआई के चेयरमैन आरसी भार्गव ने संवाददाताओं से कहा कि एक अप्रैल, 2020 से हम डीजल की कारों को नहीं बेचेंगे. फिलहाल, कंपनी डीजल वाहनों के कई मॉडल बेचती है. कंपनी की ओर से घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले वाहनों में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी करीब 23 फीसदी की है.