दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन आइ908

नयी दिल्ली:इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने दुनिया का सबसे स्लिम मोबाइल फोन लांच करने का एलान किया है. कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है. यह स्मार्टफोन है आइ908 और इसमें एक मॉडर्न फोन के तमाम फीचर मौजूद हैं. यह फोन 1.7 जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6592 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 9:51 AM

नयी दिल्ली:इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी फिलिप्स ने दुनिया का सबसे स्लिम मोबाइल फोन लांच करने का एलान किया है. कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है. यह स्मार्टफोन है आइ908 और इसमें एक मॉडर्न फोन के तमाम फीचर मौजूद हैं.

यह फोन 1.7 जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6592 ऑक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है. इसका रैम 2जीबी का है और स्क्रीन 5 इंच का है जिसमें 1080पी रिजॉल्यूशन है. इसका कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इस समय चीनी कंपनी जियोनी का स्मार्टफोन ई लाइफ 5.5 दुनिया का सबसे पतला फोन है जिसकी मोटाई 5.5 मिमी है.

लेकिन फिलिप्स का यह फोन कितना पतला होगा, इस बारे में कोई सूचना नहीं है लेकिन कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उससे तो लगता है कि यह बेहद पतला फोन है. फिलिप्स भारत के मोबाइल फोन बाजार में पैर जमाने की कोशिश कर रही है और पिछले मई महीने में उसने कई एंड्रॉयड फोन लांच किये.

Next Article

Exit mobile version