20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी ला रहा है सेल्फी फोन एक्सपीरिया सी3

नयी दिल्ली:जानी-मानी मोबाइल कंपनी सोनी ने अपना पहला सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा कर दी है. यूजर्स की मांग को देखते हुए सोनी ने इस फोन को क्रिस्टल क्लियर सेल्फी इमेज को लेने के इरादे से बाजार में उतारने का एलान किया है. सोनी का यह मिड रेंज फोन पांच मेगापिक्सल के फ्रंट […]

नयी दिल्ली:जानी-मानी मोबाइल कंपनी सोनी ने अपना पहला सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा कर दी है. यूजर्स की मांग को देखते हुए सोनी ने इस फोन को क्रिस्टल क्लियर सेल्फी इमेज को लेने के इरादे से बाजार में उतारने का एलान किया है.

सोनी का यह मिड रेंज फोन पांच मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. बेहतरीन तसवीर क्वालिटी के लिए सोनी ने इस फोन में एलक्ष्डी फ्लैश दिया है जिससे किसी भी तरह की रोशनी में बेहतर क्वालिटी की तसवीर ली जा सकती है. सोनी एक्सपीरिया सी3 काले, सफेद और मिंट रंग में मिलेगा. अगस्त 2014 में सोनी इस फोन को दुनिया भर में रिलीज करेगी. सबसे पहले इस फोन को चीन में लांच किया जायेगा.

सोनी एक्सपीरिया सी3 के फीचर्स

:: 5.5 इंच की स्क्रीन

:: 1.2 गीगाहट्र्ज का स्नैपड्रैगन क्वैलकॉम क्वार्डकोर प्रोसेसर

:: एक जीबी की रैम

:: आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट

:: 2500 एमएएच की दमदार बैटरी

:: एलक्ष्डी फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

:: तसवीर की बेहतरीन क्वालिटी के लिए फ्रंट कैमरे में वाइड एंगल सपोर्ट के साथ कई फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन

:: डय़ूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और 4 जी/एलटीइ बैंड्स सपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें