चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अपनी पहली एनिवर्सरी पर धमाकेदार सेल लेकर आयी है. इसका फायदा उठाकर आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस मौके पर स्मार्टफोन के अलावा कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट दिये जा रहे हैं.
सेल की शुरुआत गुरुवार, 2 मई से हो चुकी है और यह 4 मई तक चलेगा. इस सेल का लाभ ग्राहक रियलमी की आधिकारिक साइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से ले सकेंगे.
इस सेल के दौरान ग्राहकों के लिए हालिया लॉन्च हुए Realme 3 स्मार्टफोन (3GB+64GB) वेरिएंट को खरीदने का मौका होगा. साथ ही, कंपनी ने जानकारी दी है कि MobiKwik के जरिये 15 प्रतिशत डिस्काउंट, 10 फ्री रियलमी 3 प्रो और 1 करोड़ रुपये के गिवअवे प्रमोशनल गेम के जरिये मिलेंगे.
रियलमी एनिवर्सरी सेल के दौरान लिमिटेड पीरियड में 1 रुपये में प्रोडक्ट्स को सेल किया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स में 2 से 4 मई के बीच Realme 2 Pro, Realme Buds और रियलमी टेक बैगपैक शामिल होंगे.
ऑफर्स की बात करें, तो फर्स्ट एनिवर्सरी सेल के दौरान Realme 2 Pro और Realme U1 पर फ्लैट 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. यानी ग्राहक इन्हें क्रमश: 10,990 रुपये और 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा, जो ग्राहक MobiKwik के जरिये दो स्मार्टफोन्स के जरिये दो स्मार्टफोन खरीदेंगे उन्हें 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. Realme U1 और Realme 2 Pro में एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी.
Realme 3 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की घोषणा हाल ही में की गई है. ग्राहक इसे भी सेल के दौरान खरीद सकते हैं.
यहां भी MobiKwik ग्राहकों को एडिशनल 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. लेटेस्ट Realme 3 Pro की बिक्री 3 मई को दोपहर 12 बजे से होगी. यहां भी MobiKwik के जरिये एडिशन 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा.
2 मई से 4 मई के बीच 12am IST के बीच Realme 2 Pro के 10 यूनिट 1 रुपये में दिये जाएंगे. वहीं, 9am IST को 1 रुपये में 100 Realme Buds दिये जाएंगे और 1 रुपये में रियलमी टेक बैगपैक के 60 यूनिट्स 8pm IST को दिये जाएंगे.
इसके अलावा Realme C1 फ्लिपकार्ट के जरिये 99 रुपये के कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा.