Maruti Suzuki की बिक्री अप्रैल महीने में 17% गिरी; जानें Brezza Ertiga Alto Dzire का हाल

नयी दिल्ली : यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 17.20 प्रतिशत गिरकर 1,43,245 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 5:28 PM

नयी दिल्ली : यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 17.20 प्रतिशत गिरकर 1,43,245 इकाइयों पर आ गयी.

कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी. आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,64,978 वाहनों से 18.70 प्रतिशत गिरकर 1,34,068 वाहनों पर आ गयी है.

इस दौरान आल्टो (Alto) समेत मिनी कारों की बिक्री 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 प्रतिशत गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गयी.

अप्रैल महीने के दौरान स्विफ्ट (Swift), सेलेरियो (Celerio), इग्निस (Ignis), बलेनो (Baleno) और डिजायर (Dzire) समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 83,834 इकाइयों से 13.90 प्रतिशत गिरकर 72,146 इकाइयों पर आ गयी.

मध्यम आकार की सेडान सिआज (Ciaz) की बिक्री भी 5,116 इकाइयों से गिरकर 2,789 इकाइयों पर आ गयी.

विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza), एस-क्रॉस (S Cross) और एर्टिगा (Ertiga) जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 20,804 इकाइयों की तुलना में 5.90 प्रतिशत बढ़कर 22,035 इकाइयों पर पहुंच गयी. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 14.60 प्रतिशत बढ़कर 9,177 इकाइयों पर पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version