Price Cut : सैमसंग के ये तीन नये स्मार्टफोन हुए इतने सस्ते, जानें नयी कीमत और खूबियां

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर सैमसंग ने अपनी A-सीरीज के तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. सैमसंग के जिन फोन की कीमतों में कमी हुई है उनमें Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 मॉडल्स शामिल हैं. नयी कीमत के साथ गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए20 और गैलेक्सी ए30 को कंपनी की वेबसाइट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 9:51 PM

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर सैमसंग ने अपनी A-सीरीज के तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है. सैमसंग के जिन फोन की कीमतों में कमी हुई है उनमें Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 मॉडल्स शामिल हैं.

नयी कीमत के साथ गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए20 और गैलेक्सी ए30 को कंपनी की वेबसाइट, अमेजन, पेटीएम मॉल के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. मालूम हो कि इनमें से गैलेक्सी ए10 और गैलेक्सी ए30 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जबकि गैलेक्सी ए20 को पिछले महीने कंपनी ने बाजार मेंपेश किया था.

Samsung Galaxy A10 को 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसहैंडसेटको 8,490 रुपये में लॉन्च किया गया था. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.2 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 7884 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, डुअल सिम सपोर्टऔर 3400mAh की बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy A20 को अब 11,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसहैंडसेटको 12,490 रुपये लॉन्च किया गया था. फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाटर ड्रॉप नॉच और 720×1560 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित वन यूआई, 1.6GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 7884 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट), फिंगरप्रिंट सेंसर, 4000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग और टाइप सी सपोर्टऔर जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे.

Samsung Galaxy A30 की नयी कीमत 15,490 रुपये हो गई है, जो पहले 16990 रुपये थी. इसके फीचर्स पर गौर करें, तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 7904 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB की स्टोरेज, 16 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, 4000mAh की बैटरी, 15 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट और सी-टाईप चार्जिंग के साथ जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version