एप्पल ने लांच किया नया रंगीन लोगो
नयी दिल्ली:एप्पल अपने शानदार गैजेट्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार एप्पल अपने नये ‘लोगो’ को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. कंपनी की यूएसपी माना जाने वाला एपल का लोगो अब नये अंदाज में दिखेगा. काफी समय से एक ही लोगो को लेकर चल रही कंपनी ने अब अपने लोगो […]
नयी दिल्ली:एप्पल अपने शानदार गैजेट्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार एप्पल अपने नये ‘लोगो’ को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. कंपनी की यूएसपी माना जाने वाला एपल का लोगो अब नये अंदाज में दिखेगा. काफी समय से एक ही लोगो को लेकर चल रही कंपनी ने अब अपने लोगो में कुछ बदलाव किया है. यह बदलाव इसके आकार-प्रकार में नहीं हुआ है. बस इसमें कुछ रंगों को मिलाया गया है.
पहले इस लोगो में रंग नहीं थे, लेकिन अब इसको कलरफुल लुक दिया गया है. इस लोगो में तीन रंग हैं लाल, नीला और पीला. लोगो वही है यानी कटा हुआ सेब, बस इसे रंगीन कर दिया गया है और यही इसका सबसे बड़ा बदलाव है. कंपनी ने लोगो लांच करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया जिसमें कंपनी के सारे कर्मचारी मौजूद थे.
इतना ही नहीं इस आयोजन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से कई लोग आये थे. लोगों ने परेड में हिस्सा लिया और सबने एक जैसी टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस पर एपल का नया और कलरफुल लोगो बना हुआ था. लोग साइकिल पर सवारी करते हुए परेड में शामिल हुए. सभी जगह नये लोगो को लेकर काफी उत्साह दिख रहा था.