बीजिंग : चीन के एक सरकारी चैनल का आरोप है कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का आइफोन देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है. इसके जरिये उपयोक्ता के स्थान व समय पर नजर रखी जा सकती है.
यहां पीपुल्स पब्लिक सिक्युरिटी युनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट फार सिक्युरिटी ऑफ इंटरनेट के निदेशक मा दिंग ने कहा कि फ्रिक्वेंट लोकेशंस टूल का इस्तेमाल अत्यधिक संवेदनशील आंकड़ों और यहां तक कि सरकार के गोपनीय आंकड़ों को एकत्र करने के लिए किया जा सकता है.