Asus ZenBook: पहली बार लॉन्च हुआ दो स्क्रीन वाला लैपटॉप, जानें इसके बारे में

ताइवान की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने कंप्यूटेक्ट 2019 कॉन्फ्रेंस में कई प्रॉडक्ट्स पेश किये. इनमें कंपनी के ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप की सबसे ज्यादा चर्चा रही. ट्रेड शो का आगाज यहां 28 मई से होने जा रहा है. आसुस जेनबुक प्रो डुओ दुनिया का पहला दो स्क्रीन वाला लैपटॉप है. हालांकि, इससे पहले जेनबुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 10:57 AM

ताइवान की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने कंप्यूटेक्ट 2019 कॉन्फ्रेंस में कई प्रॉडक्ट्स पेश किये. इनमें कंपनी के ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप की सबसे ज्यादा चर्चा रही. ट्रेड शो का आगाज यहां 28 मई से होने जा रहा है. आसुस जेनबुक प्रो डुओ दुनिया का पहला दो स्क्रीन वाला लैपटॉप है. हालांकि, इससे पहले जेनबुक प्रो 15 में स्क्रीनपैड देखा गया था लेकिन, जेनबुक प्रो डुओ में दी गई सेकंड स्क्रीन प्रो15 से बिल्कुल अलग है. दो स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में 15.6 इंच की 4K UHD OLED HDR सपॉर्टिंग टच स्क्रीन दी गई है, जिससे आप कोई विंडो सेकंड स्क्रीन में भी ड्रैग कर सकते है.

मेनस्क्रीन में आसुस ने नैनो एज डिजाइन का इस्तेमाल किया है यानी इस डिस्प्ले में चारों ओर काफी थिन बेजल्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इस लैपटॉप में नंबर पैड डायल फंक्शन भी दिया गया है. साथ ही, ड्यूल स्क्रीन वाले इस लैपटॉप के कीबोर्ड में पाम रेस्ट भी दिया गया है जिसे टाइपिंग करने में आसानी रहती है. लैपटॉप में 9th जनरेशन इंटेल कोर i7 (9750H) या i9 (9980HK) प्रोसेसर दिया जा सकता है. लैपटॉप में 32GB DDR4 रैम दी जाएगी. लैपटॉप में कोई एसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं दिया गया है. लैपटॉप का वजन 2.5 किलोग्राम है. बता दें कि आसुस ने जेनबुक 30 एडिशन, जेनबुक 13, जेनबुक 14 और जेनबुक 15 लैपटॉप भी लॉन्च किया है.

Next Article

Exit mobile version