Realme को एक साल में 70 लाख लोगों ने चुना, 15 जून से Realme C2 मिलेगा आॅफलाइन

स्मार्टफोन कंपनी ‘रियलमी’ के एक वर्ष के भीतर 70 लाख उपभोक्ता (यूजर्स) बन गये हैं. कंपनी एंट्री लेवल के अपने संस्करण रियलमी दो को 15 जून को आॅफलाइन बाजार में पेश कर रही है. यह फोन देशभर में 8,000 स्टोर्स में उपलब्ध होगा. रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने यहां यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 6:15 PM
an image

स्मार्टफोन कंपनी ‘रियलमी’ के एक वर्ष के भीतर 70 लाख उपभोक्ता (यूजर्स) बन गये हैं. कंपनी एंट्री लेवल के अपने संस्करण रियलमी दो को 15 जून को आॅफलाइन बाजार में पेश कर रही है.

यह फोन देशभर में 8,000 स्टोर्स में उपलब्ध होगा. रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा, रियलमी सी2 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम इस उपकरण को आॅफलाइनस्टोर्स पर 15 जून से उपलब्ध करा रहे हैं.

अभी तक यह फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिये बेचा जाता था. शेठ ने कहा, हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हुए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि रियलमी सी 2 तीन मॉडलों में उपलब्ध है.

Exit mobile version