जलवायु पर अतिरिक्त बोझ डाल रही क्रिप्टोकरेंसी? बिटक्वाइन से 22 मेगाटन कार्बन डाई ऑक्साइड का होता है उत्सर्जन

बर्लिन : मशहूर डिजिटल मुद्रा ‘बिटक्वाइन’ (Bitcoin) से सालाना 22 मेगाटन कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbon di Oxide) का उत्सर्जन होता है. यह लॉस वेगास (Los Vegas) और वियना (Vienna) जैसे शहरों के कुल कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbon di Oxide) उत्सर्जन के बराबर है. एक अध्ययन (Research) में इस बात की जानकारी मिली है. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 4:03 PM

बर्लिन : मशहूर डिजिटल मुद्रा ‘बिटक्वाइन’ (Bitcoin) से सालाना 22 मेगाटन कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbon di Oxide) का उत्सर्जन होता है. यह लॉस वेगास (Los Vegas) और वियना (Vienna) जैसे शहरों के कुल कार्बन डाई ऑक्साइड (Carbon di Oxide) उत्सर्जन के बराबर है. एक अध्ययन (Research) में इस बात की जानकारी मिली है.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में भारतीय परिवार की गोली मारकर हत्या

जर्मनी (Germany) में टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (TUM) से अनुसंधानकर्ताओं ने बिटक्वाइन (Bitcoin) प्रणाली के कार्बन फुटप्रिंट (Carbon Footprint) की अब तक की सबसे विस्तृत गणना की. वैश्विक बिटक्वाइन नेटवर्क ((Bitcoin Network) में बिटक्वाइन (Bitcoin) के हस्तांतरण एवं उसके वैध बनने की प्रक्रिया में किसी भी कम्प्यूटर से एक गणितीय पहेली को हल करना जरूरी होता है.

इस नेटवर्क में कोई भी शामिल हो सकता है और पहेली सुलझाने वाले को बदले में इनाम स्वरूप बिटक्वाइन (Bitcoin) मिलता है. इस पूरी प्रक्रिया में जिस गणन क्षमता का इस्तेमाल होता है, उसे ‘बिटक्वाइन माइनिंग’ (Bitcoin Mining) के नाम से जाना जाता है, जिसमें हाल के वर्ष में तेजी से इजाफा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : टेक्सास में International Yoga Day 2019 को लेकर लोगों में उत्साह

आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ वर्ष 2018 में ही इसमें चौगुना इजाफा हुआ. नतीजतन बिटक्वाइन की होड़ ने यह सवाल भी पैदा किया कि क्या क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) जलवायु (Environment) पर अतिरिक्त बोझ तो नहीं डाल रही.

कई अध्ययनों में बिटक्वाइन माइनिंग से होने वाले कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन का पता लगाने का प्रयास किया गया है. टीयूएम और मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के अनुसंधानों को करने वाले क्रिश्चियन स्टोल ने कहा, ‘हालांकि ये अध्ययन अनुमानों पर आधारित हैं.’

इसे भी पढ़ें : पराग्वे की जेल में दंगा, 10 कैदियों की मौत, पांच के सिर काट डाले

अनुसंधानकर्ताओं ने इसके लिए इंटरनेट के माध्यम से सर्च इंजनों का इस्तेमाल कर बिटक्वाइन माइनर के आईपी एड्रेस का पता लगाया और फिर इससे प्राप्त नतीजों से निष्कर्षों की दोबारा जांच की. अध्ययन के निष्कर्ष के अनुसार, बिटक्वाइन प्रणाली में प्रतिवर्ष कार्बन फुटप्रिंट 22 और 22.9 मेगाटन होता है, जो हैम्बर्ग, वियना या लॉस वेगास जैसे शहरों के फुटप्रिंट के बराबर हैं.

Next Article

Exit mobile version