Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार Dzire हुई महंगी, जानें नयी कीमत…
नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की कीमत में 12,690 रुपये तक की वृद्धि की है. कंपनी ने इस मॉडल को नये सुरक्षा एवं उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने के बाद कीमतों में यह बढ़ोत्तरी की है. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि नयी […]
नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की कीमत में 12,690 रुपये तक की वृद्धि की है.
कंपनी ने इस मॉडल को नये सुरक्षा एवं उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने के बाद कीमतों में यह बढ़ोत्तरी की है.
मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि नयी डिजायर ‘एआईएस-145 सुरक्षा नियमों’ के अनुरूप है.
उसने बताया कि डिजायर का पेट्रोल संस्करण बीएस-छह मानकों के अनुरूप है.
कंपनी ने कहा है, इससे डिजायर के सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि होगी.
दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शोरूम में विभिन्न मॉडलों की कीमत 5,82,613 रुपये से 9,57,622 रुपये के बीच होगी.
मारुति ने बताया कि नयी कीमतें 20 जून से प्रभावी होंगी.
मालूम हो कि मारुति सुजुकी की डिजायर भारतीयों की पंसदीदा कार है.
कंपनी ने साल 2018-19 में डिजायर कार की करीब 2.5 लाख यूनिट बेची.
मतलब हर महीने लगभग 21 हजार डिजायर कार की बिक्री हुई है.
यह कार कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है.
मारुति सुजुकी डिजायर पिछले एक साल से भारत की नंबर वन पोजिशन पर काबिज है.
इसकी वजह कार के इंटीरियर और न्यू फीचर्स हैं, जो कि एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं.
कार में डीआरएलएस (डे नाइट रनिंग लैंप्स), टू-टोन कट एलॉय व्हील, रियर एसी वेंट्स और स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
थर्ड जेनरेशन अपडेट में डिजायर में सुजुकी का ऑल न्यू HEARTECT प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया गया.
कंपनी का कहना है कि नयी डिजायर पुरानी के मुकाबले हल्की और सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है.