एमजी मोटर्स की एसयूवी हेक्टर भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फिचर्स
यूके की दिग्गज कार कंपनी मॉरिस गैराज मोटर्स (MG Motors) की एसयूवी हेक्टर भारत में लॉन्च हो गयी है. इसे देश की पहली इंटरनेट कार होने का दावा किया जा रहा है. इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए है. कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग से पहले हेक्टर की 10 हजार एसयूवी की […]
यूके की दिग्गज कार कंपनी मॉरिस गैराज मोटर्स (MG Motors) की एसयूवी हेक्टर भारत में लॉन्च हो गयी है. इसे देश की पहली इंटरनेट कार होने का दावा किया जा रहा है. इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपए है. कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग से पहले हेक्टर की 10 हजार एसयूवी की बुकिंग हो चुकी है. यह एमजी मोटर की भारत में पहली कार है. हेक्टर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी. इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट में पहली बार) दिए दिए गए हैं.
हेक्टर एसयूवी में लेटेस्ट कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हेक्टर के बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह चार वेरियेंट में लॉन्च हुई है. एमजी हेक्चर को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है. हालांकि अप्रैल 2020 से बीएस 6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी.