12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp के फोटोज-वीडियोज से हैं परेशान, तो कर दें एक सेटिंग, हो जायें बेफिक्र

-इस स्टेप को फॉलो करना होगा : WhatsApp > Settings > Data and Storage usage.व्हाट्सऐप…मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप. हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा. उठो-जागो व्हाट्सऐप चेक करो. दोस्तों से बात करनी हो या ऑफिस का काम. नो टेंशन. व्हाट्सऐप है न. संदेश और तस्वीरों का भरमार. इसके बाद समस्या शुरू होती है मोबाइल फोन जाम की. […]

-इस स्टेप को फॉलो करना होगा : WhatsApp > Settings > Data and Storage usage.
व्हाट्सऐप…मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप. हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा. उठो-जागो व्हाट्सऐप चेक करो. दोस्तों से बात करनी हो या ऑफिस का काम. नो टेंशन. व्हाट्सऐप है न. संदेश और तस्वीरों का भरमार. इसके बाद समस्या शुरू होती है मोबाइल फोन जाम की. स्मार्टफोन की मेमोरी खत्म होने लगती है. 64 जीबी स्टोरेज क्षमता भी इसके सामने काफी कम लगने लगी है. स्टोरेज काफी जल्द फुल हो जाती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि इसका सबसे बड़ा कारण है कि अधिकतर लोगों के व्हाट्सऐप में मीडिया डाउनलोड ऑटो मोड पर है. इसलिए फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और ऑडियो फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड्स हो जाते हैं. सुबह से लेकर शाम तक, गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक के मैसेज आते रहते हैं और यही मैसेज आपके फोन की स्टोरेज को फुल कर देते हैं.

यहां जानते हैं ऑटो डाउनलोड बंद करने का तरीका
एंड्रॉयड फोन के लिए : आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं, तो अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जायें. फिर डाटा एंड स्टोरेज में जायें. इसके बाद मीडिया ऑटो डाउनलोड में जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग्स करें. यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे. जब आप मोबाइल डाटा का उपयोग कर रहो हों, जब वाई-फाई से जुड़े हैं और तीसरा जब आप रोमिंग पर हैं. इन तीनों स्थिति में पहले विकल्प का चयन करें. उसमें डॉक्यूमेंट के विकल्प पर क्लिक कर ओके कर दें. ऐसे में डॉक्यूमेंट फाइल को छोड़कर कोई भी फाइल खुद डाउनलोड नहीं होगी. इसका फायदा यह है कि डॉक्यूमेंट फाइल लोग बहुत कम भेजते हैं.

आइफोन के लिए उपाय जानिए : सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ऐप खोलें. अब आपको दाहिनी ओर सबसे अंत में सेटिंग्स का आइकन दिखायी पड़ेगा. उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें. अब आपको Data and Storage usage का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करते हुए आप आगे बढ़ें. इसके बाद आपको फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट का विकल्प दिखायी देगा. इसे आप अपने हिसाब से ऑन या ऑफ कर सकते हैं. यदि आप ऊपर बताये गये ट्रिक से काम लेना नहीं चाहते हैं, तो फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए आपको हर सप्ताह फोन की गैलरी में जाकर व्हाट्सऐप के फोल्डर से फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल डिलीट करनी होगी. इस तरह आप आसानी से ऑटो डाउनलोड बंद कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें