100MP कैमरा वाला स्मार्टफोन ला रही Xiaomi
चीनकीस्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) 48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन बनाने के बाद अब 100 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन (Xiaomi 100mp camera smartphone) पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Redmi के बैनरतले 64 मेगापिक्सल वाला Redmi स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, जबकि Xiaomi के तहत Mi स्मार्टफोन आयेगा जो […]
चीनकीस्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) 48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन बनाने के बाद अब 100 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन (Xiaomi 100mp camera smartphone) पर काम कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Redmi के बैनरतले 64 मेगापिक्सल वाला Redmi स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, जबकि Xiaomi के तहत Mi स्मार्टफोन आयेगा जो 100 मेगापिक्सल कैमरा वाला होगा.
आपको बता दें कि Samsung और Realme ने भी 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करनेकीघोषणा की है, लेकिन Xiaomi दुनिया की पहली स्मार्टफोन कंपनी है जिसने 100 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लाने का एलान किया है.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइटट्विटर पर #100MP ट्रेंड कर रहा है, जो शाओमी के नये स्मार्टफोन में आने वाला है.
WHOA! #100MP camera 😮
Yes, we've been working on 100MP camera flagship phone!
Beginning of 2019, we launched #48MP, & today all flagships use it. We'll soon disrupt the market again with #64MP camera.
And then #100MP 📸
RT if you think this is absolutely crazy! 🤩 #Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/0trjCGiyWF
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 7, 2019
Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने कहा है कि कंपनी 100 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा है- हां, हम 100 मेगापिक्सल कैमरा फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहे हैं. 2019 की शुरुआत में हमने 48 मेगापिक्सल लॉन्च किया और अब सभी फ्लैगशिप में यह दिया जा रहा है. जल्द ही हम 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आयेंगे. इसके बाद आएगा 100 मेगापिक्सल.
आपको याद दिला दें कि कंपनी भारत में Redmi का 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन इसी साल चौथी तिमाही में लॉन्च करनेवाली है. फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि यह फोन Mi Mix 4 हो सकता है, लेकिन कंपनी की ओर से इस बारे में कंफर्मेशन आनी बाकी है.