Loading election data...

यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार नौवें महीने गिरावट जारी, जुलाई में 31 फीसदी घटी

नयी दिल्ली : यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरी है. यह 30.98 फीसदी घटकर 2,00,790 वाहन रही है, जो जुलाई 2018 में 2,90,931 वाहन थी. भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किये. समीक्षावधि में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 35.95 फीसदी टूटकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 5:11 PM

नयी दिल्ली : यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरी है. यह 30.98 फीसदी घटकर 2,00,790 वाहन रही है, जो जुलाई 2018 में 2,90,931 वाहन थी. भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किये. समीक्षावधि में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 35.95 फीसदी टूटकर 1,22,956 वाहन रही. जुलाई, 2018 में 1,91,979 वाहन थी.

इसे भी देखें : यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.6 प्रतिशत घटी

इसी तरह मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9,33,996 इकाई रही, जो जुलाई 2018 की 11,51,324 इकाई बिक्री के मुकाबल 18.88 फीसदी कम है. जुलाई में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15,11,692 वाहन रही. जुलाई, 2018 में यह आंकड़ा 16.82 फीसदी अधिक यानी 18,17,406 वाहन था.

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी समीक्षावधि के दौरान गिरावट देखी गयी है. यह 25.71 फीसदी घटकर 56,866 वाहन रही, जो पिछले साल जुलाई में 76,545 वाहन थी. विविध श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री जुलाई में 18.71 फीसदी गिरकर 18,25,148 वाहन रही, जो जुलाई, 2018 में 22,45,223 वाहन थी. सियाम के मुताबिक, सभी वाहन श्रेणियों में जुलाई में गिरावट दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version