जेटीएसवी ने उतारा टिआगो जेटीपी

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स और जयेम ऑटोमोबाइल्स की संयुक्त उपक्रम कंपनी जेटी स्पेशल व्हीकल्स (जेटीएसवी) ने बुधवार को टिआगो जेटीपी और टिगोर जेटीपी के उन्नत संस्करण पेश किए. इनकी शोरूम कीमतें क्रमश: 6.69 लाख रुपये और 7.59 लाख रुपये रखी गयी हैं. जेटीएसवी में टाटा मोटर्स और जयेम ऑटो बराबर के भागीदार हैं . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 3:45 PM

नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स और जयेम ऑटोमोबाइल्स की संयुक्त उपक्रम कंपनी जेटी स्पेशल व्हीकल्स (जेटीएसवी) ने बुधवार को टिआगो जेटीपी और टिगोर जेटीपी के उन्नत संस्करण पेश किए. इनकी शोरूम कीमतें क्रमश: 6.69 लाख रुपये और 7.59 लाख रुपये रखी गयी हैं. जेटीएसवी में टाटा मोटर्स और जयेम ऑटो बराबर के भागीदार हैं .

कंपनी ने कहा कि इस संस्करण में स्वत: बंद होने वाले साइड मिरर , स्वत: तापमान नियंत्रित करने वाली प्रणाली तथा एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले के एप्स के साथ कनेक्टनेक्स्ट टच-स्क्रीन एंटरटेनमेंट जैसे फीचर हैं. जेटीएसवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागभूषण गुब्बी ने कहा कि यह पेशकश वाहनों में लगातार सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है. ये नए वाहन अहमदाबाद, बेंगलुरू, कालीकट, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, कोयम्बटूर, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, कांगड़ा, कन्नुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, पुणे, थाणे और त्रिसूर में टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरों के पास मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version