नयी दिल्ली : जियो कंपनी 4 जी फीचर वाले फोन की कीमत और कम करने वाली है. अगर आप भी जियो फोन लेने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका होगा. जियोफोन 1 को फिर से प्रमोट करने पर कंपनी इसके मार्केट शेयर को फिर से बढ़ा सकेगी. जून 2019 में जियोफोन 1 का मार्केट शेयर गिरकर 28% हो गया जो पिछले साल 47% था.
अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार जियोफोन पर कंपनी एक बार फिर ध्यान देगी और फोन की बिक्री बढ़ाने की कोशिश करेगी. जियोफोन की बिक्री मध्यम वर्ग में खूब हुई है. कंपनी एक बार फिर उस वर्ग पर फोकश करेगी. कंपनी इसके लिए जियोफोन 1 की कीमत कम करने के साथ- साथ एप्स ्स व कॉन्टेंट देने पर विचार कर रही है.
ग्राहक बढ़ाने पर कंपनी का पूरा फोकस है. कंपनी इस फोन के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सकती है. फोन कंपनी के 50 करोड़ सबस्क्राइबर्स पूरा करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने जियोफोन 2 की घटते बाजार को देखते हुए अब प्रमोट ना करने का फैसला लिया गया है. जियोफोन 2 की सेल में कमी का सबसे बड़ा कारण इसकी ज्यादा कीमत है. इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कंपनी अब जियोफोन का कोई अपडेटेड वेरियंट नहीं लॉन्च करेगी.
कंपनी जियोफोन को एप्स की मदद से प्रमोट करेगी. इनमें मुख्य रूप से खेती से जुड़े एप्स , अंग्रेजी सिखाने वाले एप्स और मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एप्स बनाये जायेंगे. 34 करोड़ का सबस्क्राइबर बेस एप्स डिवेलपर्स को जियोफोन के लिए एप्स तैयार करने के लिए आकर्षित कर सकता है. साल 2022 तक दुनियाभर में लगभग 37 करोड़ स्मार्ट फीचर फोन की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. जियो का यह 4G फीचर फोन 1500 रुपये के रिफंडेबल कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें 49 रुपये की शुरुआती कीमत वाले रिचार्ज पैक भी उपलब्ध है. पहले इस रिचार्ज की कीमत 153 रुपये प्रतिमाह थी